बिहार के मुजफ्फरपुर में चचेरे भाई ने नाबालिग से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां 12 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोस के चचेरे भाई ने रेप किया। उसे बहलाकर छत पर ले गया और घिनौनी करतूत की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित होकर खोजबीन करने निकले। इसी दौरान एक लड़की ने बताया कि उसे अमन छत पर लेकर जा रहा था।

परिजन छत पर गए तो देखा कि बच्ची बदहवास हालत में पड़ी हुई है। उसे उठाकर फौरन नीचे ले जाकर उसे पानी पिलाया गया। परिजन ने उसकी हिम्मत बढाई। फिर उससे पूछताछ की। पीड़िता ने बताया कि अमन उसे बहलाकर छत पर ले गया और उसके साथ गंदा काम किया। जब उसने शोर मचाया और वहां से भागने की कोशिश की तो उसका मुंह दाब दिया और मारपीट भी की।

गलत काम करने के बाद वह भाग गया। बच्ची को देर शाम मेडिकल के लिए लाया गया। सूचना मिलने पर बरुराज पुलिस ने उसके परिजन से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। इसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार राजकुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जाएगा। बच्ची का बयान दर्ज किया गया है। उसने घटना की बात बताई है। उसका मेडिकल चेकअप समेत अन्य प्रक्रिया करवाया जा रहा है।