बिहार के छपरा में दोस्तों ने फोन पर मिलने बुलाया और दाग दी सिर में गोली

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव में अपराधियों ने एक किशोर को घर से बुलाकर गोली मार उसकी हत्या कर दी है। घटना के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है। मृत किशोर की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी नागेंद्र साह का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उसका शव शहर के उमानगर से सटे में मेथवलिया फोरलेन के समीप से बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।हत्यारों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।