17 मिनट में फुल चार्ज होने वाला फोन, जानिए कैसे कर देगा घंटों का काम मिनटों में

News trending इकॉनमी एंटरटेनमेंट जोन एवरीडे साइंस एंड टेक्नोलॉजी टेक ट्रेंडिंग लाइफस्टाइल

नई दिल्ली गैजेट डेस्क । भागदौड़ भरी जिंदगी में स्मार्टफोन तो सबके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। हमारी तमाम जरूरतों को पल भर में पूरा कर देने वाला यह जिन्न जब डिस्चार्ज हो जाता है तो हमारा हुक्म मानने से इनकार कर देता है। फिर ढूंढिए चार्जिंग प्वाइंट लगाइए घंटे। पर अब और नहीं। 150W SUPERVOOC टेक्नोलॉजी के साथ OnePlus ने आपका समय बचाने की ठानी है। उनका नया फोन बस 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। कम्पनी अब से कुछ ही देर में इस लॉन्च करने वाली है। जानिए कैसे होगा यह असंभव सा दिख रहा काम मुमकिन-

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

फोन है वन प्लस का 10R स्मार्टफोन Endurance Edition, जो  4,500 mAh की बैटरी के साथ आता है। इंडस्ट्री की बेस्ट चार्जिंग टैक्नीक की वजह से मात्र 10 मिनट में फोन को 70 फीसदी चार्ज कर देगा। रैपिड चार्जिंग मोड में तो चार्जर 17 मिनट में पूरा फोन सौ परसेंट चार्ज कर देगा। इस चार्जर का मैक्सिमम पावर 20V/7.5A है, जिसे 160W की चार्जिंग लिमिट पर पहुंच सकता है। वहीं USB-C टू USB-C केबल दोनों OnePlus 10R के बॉक्स में आपको मिल जाएंगी।

गेमिंग कंसोल और लैपटाप भी कर सकते चार्ज

यह चार्जर PPS और PD चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है। यानी इस चार्जर  से आप लैपटॉप, टैबलेट और गेमिंग कंसोल को भी काफी जल्द चार्ज कर सकते हैं। वह भी बिना बैटरी की हेल्थ पर कोई असर डाले। चार्जर बैटरी हेल्थ इंजन नामक एक फीचर से लैस है, जो OnePlus 10R की बैटरी की लाइफ को बढ़ाने और उसकी क्षमता को बनाए रखने के लिए विकसित किया गया है।  इस टेक्नोलॉजी का नाम है स्मार्ट बैटरी हेल्थ एल्गोरिदम और बैटरी हीलिंग टेक्नोलॉजी। इससे आपकी बैट्री 1,600 चार्ज साइकिल के बाद भी अपनी मूल क्षमता का 80 फीसदी चार्ज हो सकेगी।

OnePlus 10R में डुअल चार्ज पंप हैं। यानी डिवाइस को चार्ज करने के लिए 75W क्षमता वाले दो पंप हैं। न कि 150W क्षमता का सिंगल पंप। इसी वजह से बैटरी हीट नहीं होगी। फोन में 13 टेम्परेचर सेंसर से लैस हैं। यानी अपनी पिछली डिवाइस से भी तीन सेंसर ज्यादा के साथ वन प्लस आपकी पॉकेट में होगा।