कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। घाटमपुर के सजेती क्षेत्र में एक प्राथमिक स्कूल में इंचार्ज शिक्षक रोज शराब पीकर आता है। पहले डस्टबिन में टायलेट कर दी और अन्य टीचरों के टोकने पर शिक्षिकाओं से छेड़खानी के साथ साथ अभद्रता भी की। उसकी हरकतों को देखते हुए स्कूल की छात्रों और शिक्षकों ने अजीब हरकत कर रहे शिक्षक को एक कक्षा में बंद कर दिया फिर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। स्कूल पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ कर थाने ले गई जहां उससे मामले में पूछताछ कर रही है।
सजेती इलाके के समुही भटपुरवा गांव में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बना है। इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका तिवारी है और उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज शिक्षक रणविजय यादव है। विद्यालय में अन्य शिक्षको का कहना है कि गुरुवार को रणविजय यादव शराब के नशे में विद्यालय आया था। सुबह की प्रार्थना के बाद वह फिर शराब पीकर आया। पुरुष शिक्षकों के साथ भी उसने गाली गलौच की। एक शिक्षक नेका कहना है कि आये दिन इंचार्ज शिक्षक रणविजय यादव विद्यालय में शराब पी कर आता है और फिर कभी कभी तो स्टाफ रूम में जाकर सो जाता है।
एक महिला शिक्षक ने पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड करना चाहा तो उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की और गन्दी गन्दी गलियां देने लगा। शोर सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले ग्रामीण भी विद्यालय आ गए।
यह भी पढ़े..