स्टेट डेस्क: खुद को ‘दलाल’ बोले जाने से आहत अशोक चौधरी ने गुरुवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी भड़क उठीं। विधान परिषद में उन्होंने कहा कि इन लोगों को पढ़ाई-लिखाई से कभी मतलब नहीं रहा। मुझे दलाल बोला, जिससे हमारा दलित समाज आहत है। उन्होंने कहा कि हम गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं। अशोक चौधरी के इस बयान पर राबड़ी देवी वेल में आकर बैठ गईं।
बुधवार को राबड़ी देवी ने विधान परिषद में सवाल किया था कि आखिर बिहार विधान सभा के सदस्य विधान सभा में क्यों नहीं आ रहे हैं। राबड़ी देवी ने भाजपा के एमएलसी पर भी कटाक्ष किया था और कहा था कि आप लात-जूते खाकर भी सरकार में बने रहिए। राबड़ी देवी जब नीतीश कुमार द्वारा विधान सभा के अध्यक्ष को अपमानित करने की बात कहते हुए सवाल कर रही थीं तब नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी को बीच में ही टोक दिया था। इसी पर राबड़ी देवी गुस्से में आ गई और अशोक चौधरी को सत्ता का दलाल कह दिया था।
अब बुधवार को अशोक चौधरी ने कहा कि हंगामे की वजह से मैं दलाल शब्द सुन नहीं पाया था। मीडिया में यह वीडियो आने के बाद मुझे पता चला है। जब अशोक चौधरी बोल रहे थे तब राजद विधायकों ने विरोध किया। उन्होंने वॉकआउट करने की बात कही, इस पर अशोक चौधरी ने के कहा कि हम गाली सुनने नहीं आए हैं। जाना है तो जाइए।
उन्होंने कहा कि राजद के लोग बोलते हैं कि पिछड़े-अति पिछड़े, दलितों को हम सम्मान देते हैं। लेकिन बोलते समय वो सब कुछ भूल जाते हैं। मैंने कभी तेजस्वी यादव को कुछ नहीं कहा। राजद के लोग चाहते हैं कि किसी तरह से सत्ता हमारे पास हो और उनको सभी जात को अपमानित करना है। वे समझते हैं कि हम ही श्रेष्ठ हैं।