पटना: बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री ऐसा करने की गुहार लगाई है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए, राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा.
मालूम हो कि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी फिर एक बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, इस बार उनकी साथ पत्नी शांति देवी (Shanti Devi), बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी, पीए गणेश पंडित सहित संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने की है.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए छह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. दरअसल, हर सोमवार को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार लगाते हैं, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फरियादी उनसे मिलने आते हैं.