Ind vs WI 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 238 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव ने बनाए सर्वाधिक 64 रन

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहा दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने WI के सामने 238 रन का टारगेट रखा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव 64 टॉप स्कोरर रहे। केएल राहुल ने भी 49 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया ने पहले दो विकेट 39 के स्कोर पर गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए। वहीं, पहली बार ओपनिंग करने मैदान पर उतरे ऋषभ पंत 18 रन बनाकर ओडीयन स्मिथ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

13वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और मिड विकेट पर जेसन होल्डर ने उनका बढ़िया कैच पकड़ा। ऋषभ एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। ओडीयन स्मिथ ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली (18) को आउट कर भारत को तीसरा झटका पहुंचाया।

चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 107 गेंदों पर 91 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। अच्छी लय में नजर आ रहे राहुल 49 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार ​​​​​​ने 70 गेंदों पर अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह इसको शतक में नहीं बदल सके और 64 रन बनाकर फैबियन एलन की गेंद पर आउट हुए।

भारत का 7वां विकेट वॉशिंगटन सुंदर 24 रन के रूप में गिरा। दीपक हुड्डा 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए।