सेंट्रल डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच मे टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 266 रन का टारगेट रखा है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 265 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। श्रेयस अय्यर (80) टॉप स्कोरर रहे, जबकि ऋषभ पंत ने भी बढ़िया 56 रन की पारी खेली।
WI की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ और हैडन वॉल्श ने दो-दो विकेट चटकाए। अंतिम पांच ओवरों में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर केवल 30 रन बनाए।
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 124 गेंदों पर 110 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को फिर मैच में ला खड़ा किया। हैडन वॉल्श ने पंत (56) का विकेट लेकर WI को चौथी सफलता दिलाई।
सूर्यकुमार यादव इस बार कुछ खास कमान नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर फैबियन एलन की गेंद पर आउट हुए। बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 80 रन बनाकर हैडन वॉल्श की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनसे शतक की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दीपक चाहर ने बल्ले से बढ़िया योगदान दिया और 38 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।