India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 12 प्वाइंट मिल गए.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 303 रनों पर घोषित की थी और मेहमान टीम को 450 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शतकीय पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर पर किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया.