आज रात एअर इंडिया की फ्लाइट से होगी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी

ट्रेंडिंग दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम : यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां भारतीय छात्रों को निकालने के लिए एअर इंडिया की 2 फ्लाइट आज रात रवाना होंगी। भारतीयों को बुखारेस्ट, रोमानिया के रास्ते वापस लाएंगी। समाचार न्यूज़ एजेंसी के एएनआई के अनुसार भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार यूक्रेन में निकासी उड़ानों की व्यवस्था करेगी और लागत सरकार वहन करेगी।

बता दे कल रात भारतीय छात्र मेट्रो स्टेशन, हॉस्टलों के बंकरों और अपने फ्लैट्स में छिपे रहे। यहां सुरक्षा में तैनात मार्शल उनके मोबाइल से यूक्रेन पर हमले से संबंधित फोटो और वीडियो डिलीट करा रहे थे। बंकर में छिपे छात्र हनुमान चालीसा का पाठ करते भी नजर आए। छात्रों का कहना है कि भारतीय एम्बेसी अगर क्लासेस ऑनलाइन चलवाने की मांग मान लेती तो वह फंसते नहीं।