बीपी डेस्क। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला अमूल दूध 17 अगस्त से महंगा हो जाएगा। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन आज बताया कि अमूल ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले सभी तरह के दूध के दाम 17 अगस्त से 4 फीसदी बढ़ जाएंगे।
GCMMF के मुताबिक, अमूल दूध प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाई जा रही है। अमूल गोल्ड की 500 मिलीलीटर की पैकेट कल से 31 रुपये में मिलेगी। अमूल ताजा की 500 एमएल की पैकेट 25 रुपये में और अमूल शक्ति की आधा लीटर की पैकेट 28 रुपये में बिकने लगेगी। बढ़ती महंगाई के मुकाबले प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी काफी कम है। बढ़ी हुई कीमतों का असर गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई सहित कई राज्यों में दिखेगा।
यह भी पढ़े..