-कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने जमकर की धमाल
-अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी को मिला तिरंगा
-समारोह में अनुप्रिया और अन्नू को मिला दायित्व
-क्लब सदस्य 11 से 17 तक हर घर में फहरवायेंगे तिरंगा
-समारोह में खासतौर से अतिथि संध्या गुप्ता रही मौजूद
कानपुर/अखिलेश मिश्रा। सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ स्टार्स ने आज अपना सातवां अधिष्ठान समारोह मनाया। समारोह में अतिथि के रूप में आई संध्या गुप्ता और विशिष्ठ अतिथि मनीषा बाजपेयी ने समारेाह की शुरूआत आयुर्वेदिक औषधि के पौधारोपण करके की।
समारोह में पहल विकलांग पुनर्वास केन्द्र समिति के बच्चे खासतौर से आमत्रित थे। दिव्यांग बच्चों ने ईश वंदना गीत पर नृत्य प्रदर्शन करके मेहमानों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा का सभी लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। चार्टर प्रेसीडेंट अनीता श्रीवास्तव ने सभी बच्चों के साथ नृत्य शिक्षिका विनीता को तालियों के बीच सम्मानित किया।
अपने अधिष्ठान समारोह कार्यक्रम के बीच संस्था के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समय सभी सदस्यों और बच्चों को तिरंगा वितरित किया और कहा कि सभी लोग इसे अपने घर पर लगाकर पूरा एरिया तिरंगामय कर दे।
इसके अलावा सभी उपस्थित लोगों से यह भी अश्वासन लिया गया कि आगामी 11 अगस्त से 17 तक सभी सदस्य अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनायेंगे। समारोह में अनुप्रिया गोयल ने अन्नू अग्रवाल को अध्यक्ष व पल्लवी अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया। साथ ही अनीता श्रीवास्तव ने चार नये सदस्यों को संस्था की सदस्यता ग्रहण करायी। समारोह के आखिर में अनुप्रिया ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर खासतौर से पूनम गुप्ता, नीलम गुप्ता, नमिता, निधि, वंदना, आराधना, कल्याणी, गुंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े..