मुजफ्फरपुर / ब्रह्मानन्द ठाकुर। भाकपा-माले के बैनर तले सहारा इंडिया के सैकड़ों जमाकर्ताओं और अभिकर्ताओं ने ब्रह्मपुरा स्थित सहारा इंडिया कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सहारा में लाखों लोगों की जमा राशि के अविलंब भुगतान करने की मांग की जिस पर वर्षों से रोक लगा दी गई है। यह भी मांग की गई कि कंपनी सरकार व सेबी से सांठगांठ कर सहारा जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी का खेल बंद करे।
सहारा इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों के महीनों से बंद वेतन भुगतान की मांग पर भी जोर दिया गया। प्रदर्शन के पहले हरिसभा चौक स्थित माले कार्यालय से शहर में जोरदार नारे लगाते हुए जुलूस भी निकाला गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे माले मुजफ्फरपुर नगर सचिव ने मंडल कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन-सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सहारा इंडिया सेबी और कोर्ट के बहाने जमाकर्ताओं व अभिकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी व साजिश बंद करे।
गरीब-गुरबों ने अपना पेट काटकर सुरक्षित भविष्य के लिए सहारा में पैसा जमा किया था।
आज वही सहारा देश के लाखों परिवारों को बेसहारा बनाने पे तुली हुई है और इस नाटक में पटना-दिल्ली की सरकारों के साथ ही सेबी-कोर्ट भी शामिल हो चला है। लेकिन लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूटने के खिलाफ मज़बूती के साथ लड़ेंगे। प्रदर्शन के दौरान सहारा के तमाम जमाकर्ताओं के पैसों का अविलंब भुगतान शुरू करो, सहारा के अभिकर्ताओं के जान-माल की सुरक्षा की गारंटी करो, सहारा-सेबी-कोर्ट-सरकार का नाटक पर रोक लगाओ, पटना-दिल्ली खोलो कान-नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे लगाये गए। जुलूस में बड़ी संख्या में जमाकर्ता महिलाएं, गरीब व मेहनतकश भी शामिल थे।
माले नेता सूरज कुमार सिंह ने सरकार-सेबी-सहारा की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि 9 वर्षों से आमलोगों को थका देने वाली जांच चल रही है। इसी से शंका ज़ाहिर होता है कि कहीं जानबूझ कर तो ये खेल नहीं चल रहा है। सहारा के जिस प्लान पर सेबी ने सवाल उठाए हैं उसको छोड़कर भी तो हज़ारों करोड़ का भुगतान सहारा को करना है वो क्यों नहीं हो रहा है? क्या बिहार के लोगों के पैसों से नीतीश सरकार का कोई लेना- देना नहीं है।
प्रदर्शन के बाद 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मंडल प्रबंधक से मिलकर 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में माले नेता सूरज कुमार सिंह, ऐक्टू जिला संयोजक मनोज कुमार यादव, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, ललित कुमार शामिल थे । मार्च में माले के धनंजय कुमार, सुरेश ठाकुर, परशुराम पाठक, होरिल राय सहित अरुण कुमार, सुबोध कुमार तिवारी,अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें…