स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : ईशान किशन ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ईशान किशन के लिए टीमों में आर-पार, 2 करोड़ से शुरू हुई बोली 14 करोड़ के पार गई। मुम्बई इंडियंस ने ईशान किशन15. 25 करोड़ की बोली लगायी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीदा। मार्की प्लेयर्स में सबसे महंगे बिके। वहीं देवदत्त पडिक्कल के लिए राजस्थान ने बाजी मार ली और 7.75 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया। पडिक्कल के लिए आरसीबी, रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जमकर मुकाबला हुआ था। आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज होने वाली है।

इस बार लीग में लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस सहित मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदरबाद, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स , कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. बेंगलुरु में 2 दिन तक चलने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कुल 590 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे। बेस प्राइस का स्लैब 2 करोड़ रुपये, डेढ़ करोड़ रुपये, 1 करोड़ रूपये, 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये और 20 लाख रुपये का है।
कुल 1214 खिलाड़ियों ने खुद को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया था। 2 दिन की आईपीएल नीलामी के बाद सभी फ्रेंचाइजियों की आईपीएल टीम 2022 पूरी होगी। बीसीसीआई की यह अंतिम नीलामी होगी, क्योंकि वह इसे खत्म करने की योजना बना रहा है क्योंकि ज्यादातर फ्रेंचाइजी अपने स्थायी संयोजन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहती। पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जबकि दूसरे दिन ‘बचे हुए खिलाड़ियों को चुनने’ की ‘त्वरित प्रक्रिया’ होगी। दक्षिण अफ्रीका के 43 वर्षीय इमरान ताहिर नीलामी में उम्रदराज खिलाड़ी और अफगानिस्तान के 17 साल के नूर अहमद सबसे का युवा खिलाड़ी हैं।
सीएसके ने ब्रावो को 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टीव स्मिथ को भी दूसरे राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। मुंबई ने बोली की शुरुआत की थी, मगर सीएसके बोली को 5 करोड़ रुपये के पार ले गई। मुंबई के हटने के बाद रॉयल्स ने बोली आगे बढ़ाई और फिर लखनऊ ने भी इस ऑलराउंडर पर दांव खेल दिया। होल्डर के लिए रॉयल्स और लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ और लखनऊ ने 8.75 करोड़ रुयपे में बाजी मार ली. शाकिब अल हसन को कोई खरीदार नहीं मिला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने के वाले दीपक हुड्डा की बेस प्राइस 75 लाख थी। राजस्थान ने पहली बोली लगाई और आरसीबी भी मुकाबले में. 1.80 करोड़ पर पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ की बोली लगाई। फिर हुड्डा के लिए मुकाबला काफी रोचक हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स भी इस खिलाड़ी को दिलचस्पी दिखाने लगी।
दीपक हुड्डा ने के लिए राजस्थान, आरसीबी, मुंबई, सीएसके, लखनऊ के अलावा हैदराबाद ने भी बोली लगाई लेकिन लखनऊ ने बाज़ी मार ली। हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा। फिलहाल ऑक्शन के दौरान हादसा, नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स बोलते बोलते मंच से नीचे गिर और तुरंत ऑक्शन को रोक दिय गया और लंच ब्रेक घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़े..