Purnia, Rajesh Kumar Jha: कहावत है “माल महाराज के और मिर्जा खेले होली”.सरकार नियमों को ताक पर रखकर अपनी पत्नी,बेटे और पुतोहु के नाम सरकारी राशि का दुरुपयोग कर वित्तीय अनियमितता मामले में रिटायरमेंट के महज 85 घण्टे पहले पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ0 एस0 के0 वर्मा पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है.जिन्हें अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है.
बताते चलें कि जिनकी ये सोच हो जाये कि पैसे के आगे सब गलत काम सम्भव है तो उन लोगों के बारे में क्या कहना.अपने पद और पैसे की बदौलत सारे उल्टे-सीधे काम करवाने वाले पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ0 एस0 के0 वर्मा ने ये कभी भी नहीं सोचा होगा कि रिटायरमेंट से पहले मेरे साथ भी ऐसा कुछ होगा.उनको ये शायद नहीं पता कि उनके ऊपर भी जिले में कई ऐसे ईमानदार पदाधिकारी है.जिनके लपेटे में अगर कभी आ जायें तो उनके सामने पैसा और पद भी काम नहीं आता है.
ऐसे ही है हमारे ईमानदार प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ.जिनकी जांच ने सिविल सर्जन के द्वारा की गई पूरी वित्तीय अनियमितताओं की पोल हो खोल कर रख दी है.प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम में शामिल अपर समाहर्ता के0 डी0 प्रज्ज्वल,सदर एसडीओ राकेश रमन एवं जिला लेखा पदाधिकारी ने सोमवार को सिविल सर्जन डॉ0 वर्मा के ऑफिस के साथ कई जगहों से फाइलों को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है.कल बुधवार दिनांक 28 सितम्बर तक जांच टीम अपना रिपोर्ट प्रमंडलीय आयुक्त को सौंप देगी.