स्टेट डेस्क: लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राजद के विधायक तेज प्रताप यादव पर लगे आरोप के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने यह स्वीकार किया है कि इफ्तार के दिन राजद के कार्यकर्ता रामराज ने उन्हें रोते हुए फोन किया था और तेजप्रताप यादव द्वारा पीटे जाने की बात बतायी थी।
तेजप्रताप यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कोई बयान भी तेज- राजराज मामले पर नहीं आया है। लोगों के बीच बहुत गलत मैसेज गया है यह लालू परिवार सहित पार्टी भी समझ रही है। अब तेजप्रताप अपने आवास से राबड़ी देवी के आवास में रहने के लिए चले गए हैं। उनका कहना है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है और वे इसे यहीं रहकर नाकाम करेंगे। जानकारी है कि अब मामला लालू प्रसाद के जिम्मे है।
लालू प्रसाद 30 अप्रैल को आ सकते हैं पटना
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई से हाथ खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है तेज प्रताप यादव सामान्य कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि निर्वाचित विधायक हैं। मेरे हाथ में होता तो मैं इस पूरे मामले पर एक्शन लेता, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। इस मसले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही एक्शन ले सकते हैं। उनको क्या करना चाहिए, यह लालू प्रसाद फैसला करेंगे। पूरे मामले को पार्टी बहुत गंभीरता से देख रही है और सभी बातों की जानकारी पब्लिक डोमेन में दी जाए यह सही नहीं है। । उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो लालू प्रसाद 30 अप्रैल तारीख को पटना आ सकते हैं।