स्टेट डेस्क: जदयू विधायक गोपाल मंडल का डांस वीडियो एकबार फिर वायरल हुआ है. अक्सर अपने बयानों और डांस को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले विधायक गोपालमंडल इन दिनों सुर्खियों में हैं.शराब से मौत मामले में दिये विवादित बयान के बाद अब उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में विधायक गोपाल मंडल पूरी धुन में मग्न होकर डांस कर रहे हैं. आया दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड छोड़ छाड़ के गाने पर विधायक जमकर थिरके. भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा से जदयू के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो कब का है इसकी अभी पुष्टि नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि ये वीडियो हाल के ही एक शादी समारोह का है. जिसमें विधायक ने जमकर डांस किया. वायरल वीडियो में विधायक गोपाल मंडल ‘आया दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड छोड़ छाड़ के…’ गाने पर थिरकते दिख रहे हैं.
बता दें कि गोपाल मंडल ने शराब से मौत मामले पर ऐसा बयान दिया है कि विवाद छिड़ गया है. विधायक ने कहा कि शराब पीकर मरने वाले लोग जगह खाली कर रहे हैं और इससे जनसंख्या घटेगी. इस बयान की जमकर निंदा हुई.