सोनम कपूर की ससुराल से चुराए गए गहने खरीदने वाला ज्वेलर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के दिल्ली में अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर में हुई 2.41 करोड़ की चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी देव को भी धर दबोचा है। इस आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार हुए दंपति से चोरी के गहने खरीदे थे।

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी ज्वेलर देव वर्मा कालकाजी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से 100 हीरे, छह सोने की चेन, हीरे का कंगन, एक हीरे का ब्रेसलेट, दो झुमके आदि बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी देव वर्मा की वर्मा ज्वेलर के नाम से शोरूम है।

चोरी के गहनों से कार खरीदी : पुलिस ने इससे पहले मंगलवार को मुख्य आरोपी नर्स अपर्णा रूथ विल्सन और उसके पति नरेश कुमार सागर को गिरफ्तार किया था। चोरी के पैसों से अपर्णा ने एक पुरानी कार खरीदी थी। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक, अपर्णा अभिनेत्री सोनम कपूर की दादी सास सरला आहूजा की देखभाल कर रही थी। इसी दौरान उसने कई बार में 2.41 करोड़ की चोरी कर डाली। तुगलक रोड पुलिस थाने ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।