स्टेट डेस्क/ पटना। बीपीएससी पेपर लीक होने के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा है। इसी बीच हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार का बचाव किया है। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए ट्वीट किया है।
मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनके शासन काल में बीपीएससी सीएम हाउस की कठपुतली बन गई थी, रिजल्ट सेटिंग की वजह से बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भी जेल जाना पड़ा था आज वही लोग सरकार के काम काज पर सवाल उठा रहे हैं। मांझी ने आश्वासन दिया है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है। बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा