Kanpur, Bhupendra Singh : कानपुर सेंट्रल के नजदीक रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूट गई। झांसी लखनऊ इंटरसिटी में यह हादसा टल गया। जिसके कारण 8 से अधिक ट्रेंने प्रभावित रही। सूचना पर पहुंची इंजीनियरिंग और टेक्निकल डिपार्टमेंट टीम मौके पर पहुंच गई। लखनऊ – कानपुर रेलवे ट्रेक पर चलने वाली ट्रेनों पर इसका असर पड़ा। डेढ़ घंटे तक लाइन को जोड़ने का काम चलता रहा। इस बीच आरपीफ ने यात्रियों को इधर उधर घूमने से रोका। यह घटना हरबंस मोहाल थाने के सामने की बताई जा रही है
झांसी से लखनऊ चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन वुधवार सुबह कानपुर सेंट्रल से रवाना हुई। ट्रेन सेंट्रल के सभी प्लेटफार्म से निकली ही थी, कि अचानक एक तेज धमाके ने ट्रेन कि रफ्तार को ब्रेक लगा दी। ट्रेन रुकते ही सभी यात्री बाहर निकल आये। यात्री कुछ समझ ही नहीं पाये कि यह अचानक हुआ क्या है। ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने पूरा मामला समझने के बाद अपने उच्च अधिकारीयों को इसकी सूचना दी।
ओएचई लाइन के ट्रेन पर गिरने से यात्रियों से भगदड़ गई थी। सूचना पर पहुंची रेलवे की इंजीनियरिंग और टेक्निकल टीम ने लाइन जोड़ने का काम शुरू किया। इस बीच लाइन टूटने से फंसे पेंटो को निकलने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ओएचई लाइन को शुरू किया जा सका।
कानपुर में रेलवे ओएचई लाइन टूटकर और उसमें पेंटो फंसने से 8 से अधिक ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना है। इस बीच कुछ ट्रेनों को उन्नाव जबकि कई ट्रेंने कानपुर आउटर में रोकी गई। वही रेलवे ने कई ट्रेनों को दूसरी लाइन से लखनऊ ट्रेक से निकालने का कार्य किया। डेढ़ घंटे बाद रेलवे ट्रेक फिर स्व बहाल कर दिया गया है।
यह भी पढ़े…