कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज कराने वाले रोगियों को अगर हृदय की समस्या हो जाती है तो अब कार्डियोलॉजी नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें हैलट में ही हृदय का भी इलाज मिल जाएगा और सर्जरी के रोगियों को ऑपरेशन के पहले कार्डियोलॉजी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
अब हैलट में मेडिसिन विभाग के बगल में 100 बेड की कार्डियक यूनिट बनने जा रही है। हैलट में भर्ती निमोनिया, सेप्सिस और दूसरे रोगों के रोगियों को इलाज के दौरान हृदय की भी समस्या पैदा हो जाती है। अगर हृदय रोगी भी भर्ती रहते थे तब हालत बिगड़ती थी तो इन्हें कार्डियोलॉजी शिफ्ट करना पड़ता है, जिससे रोगियों को परेशानी होती है। इसके अलावा कार्डियोलॉजी में बेड भर जाने पर रोगियों को हैलट शिफ्ट किया जाता है। नई यूनिट से यह समस्या खत्म होगी।