कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। मंगलवार को बेनाझाबर स्थित जलकल विभाग कानपुर नगर निगम के परिषर में महापौर प्रमिला पांडेय के कर कमलों द्वारा नगर आयुक्त शिवशरणप्पा की गरिमामयी उपस्तिथि में PSI India के सहयोग से स्थापित व संचालित टोल फ्री नंबर 14420 के कॉल सेंटर का शुभारभ किया गया।
PSI India के मैनेजर मयंक राणा, PSI के अंतर्गत संचालित स्वच्छ उदय कार्यक्रम के संचालक भरत भूषण मिश्रा एवं उनकी टीम के सदस्य, PSI इंडिया लखनऊ के मैनेजर अजीत कुमार शर्मा एवं कानपुर क्वार्डिनेटर अनु अग्रवाल उपस्थित रहे। पीएसआई इंडिया के मैनेजर मयंक राणा ने महापौर एवं नगर आयुक्त को काल सेंटर के कार्यरूप विधि से अवगत कराया साथ ही पीएसआई इंडिया की प्रतिबद्धता स्वच्छ मल अपशिष्ट निस्तारण के प्रति अपने शपथ को दर्शाया। पीएसआई इंडिया FSSM ( Fecal Sludge and Septage Management) में सहयोग कर रहे जल कल विभाग से G M नीरज गौड़ एवं सचिव के पी आनंद ने उपस्थित होकर अतिथियों का स्वागत किया।
वहीं कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि अब शहर के वो हिस्से जो अभी सीवर रहित हैं वहा के घरों में सेप्टिक टैंको की सफाई समय पर और सुविधा जनक तरीके से सुनिश्चित की जाएगी। यह सुविधा प्राइवेट टैंको जो जल कल विभाग से अनुबंधित है, उनके द्वारा उचित दरों में प्रदान की जाएगी। महापौर ने यह भी बताया कि इन प्राइवेट टैंको की निगरानी कॉल सेण्टर द्वारा की जायेगी जिससे ये टैंकर अपसिस्ट मल का निस्तारण विभाग द्वारा सुनिश्चित जगहों पर ही करे।
इन सभी टैंकर की निगरानी G P S द्वारा जल कल कंट्रोल रूम में की जाती हैं, जो की यह सुनिश्चित करता है की मल अप्सिस्ट जल कल द्वारा प्रदान किए गए SPS एवं STP पर ही निपटान हेतु पहुंचे।
यह भी पढ़े..