कानपुर, भूपेंद्र सिंह। निकाय चुनाव प्रक्रिया के नामांकन चरण के तीसरे दिन बुधवार को 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए| वही भाजपा की ओर से अभी तक स्थिति साफ ना होने से नामांकन प्रक्रिया जोर नहीं पकड़ सकी है| सभी दल के उम्मीदवार भाजपा की सूची जारी करने का इंतजार कर रहे हैं |ताकि सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सिंबल एलॉट कर सकें|कानपुर में आज नामांकन का तीसरा दिन है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिए हैं। लेकिन अभी तक भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।
क्योंकि पार्टियों ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की है। नामों की घोषणा न होने से प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ने लगी है।नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में इस बार नया प्रयोग शुरू कर रही है। पार्टी ने मुस्लिम क्षेत्रों से जुड़े आठ वार्डों में से सात में मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है। अभी तक चार से पांच वार्ड ऐसे होते थे, जहां पर भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिलते थे। इस बार स्थिति सभी सीटों पर चार से पांच दावेदार टिकट की लाइन में हैं।टिकट नहीं आने से दावेदारों में बढ़ी बेचैनी:वार्ड छोड़ नेताओं की परिक्रमा में लगे प्रत्याशी, मुस्लिम प्रत्याशियों पर भाजपा लगाएगी दांव
कानपुर 5 घंटे पहले
भाजपा इस बार कानपुर में मुस्लिम क्षेत्रों से 7 प्रत्याशी उतार सकती है।
भाजपा इस बार कानपुर में मुस्लिम क्षेत्रों से 7 प्रत्याशी उतार सकती है।
कानपुर में आज नामांकन का तीसरा दिन है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिए हैं। लेकिन अभी तक भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। क्योंकि पार्टियों ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की है। नामों की घोषणा न होने से प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ने लगी है।
भाजपा इस बार मुस्लिमों को भी देगी टिकट
नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में इस बार नया प्रयोग शुरू कर रही है। पार्टी ने मुस्लिम क्षेत्रों से जुड़े आठ वार्डों में से सात में मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है। अभी तक चार से पांच वार्ड ऐसे होते थे, जहां पर भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिलते थे। इस बार स्थिति सभी सीटों पर चार से पांच दावेदार टिकट की लाइन में हैं।
2 से 3 दिनों में आ सकती है भाजपा की लिस्ट
पार्टी के उत्तर इकाई जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि सिर्फ नाजिरबाग वार्ड में दावेदार नहीं थे, अब इसमें भी दो नाम आ गए हैं। बाकी सभी वार्डों में प्रत्याशी चयन को लेकर पैनल बना दिया गया है। माना जा रहा है कि मेयर के साथ वार्ड प्रत्याशियों के सूची भी दो से तीन दिनों के बीच आ सकती है। इसी तरह शहर के बाकी वार्डों में आरक्षण के अनुसार पहले पांच फिर तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल बना दिया गया है। इसकी सूची क्षेत्रीय इकाई की ओर से लखनऊ भेजी जाएगी, जहां से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने जिनको टिकट दी जा रही है, उन्हें संगठन की ओर से पहले ही इशारा कर दिया गया है।
जबकि सपा ने वंदना बाजपेई और कांग्रेस ने आशनी अवस्थी को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है। जबकि पार्षदों की सूची न आने से उम्मीदवारों में अब बेचैनी बढ़ने लगी है। हालांकि सपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बिल्हौर से आशीष यादव, शिवराजपुर से रंजना मिश्रा और बिठूर से प्रवेशिका शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।