Kanpur, Beforeprint : अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को सेना के अफसरों ने 50 अभ्यर्थियों को पकड़ा। अभ्यर्थियों ने अपनी मार्कशीट में जन्मतिथि को लेकर हेरफेर किया था। इन सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मामले की जांच करने क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंची और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करेगी।
अर्मापुर ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट चल रहा है। मानक के मुताबिक दौड़ और फिर शारीरिक नाप में फिट पाए जाने वाले 50 अभ्यर्थियों के दस्तावेज शुक्रवार को जांच में फर्जी पाए गए। अभ्यर्थियों ने अपनी जन्मतिथि में हेरफेर करके अपनी उम्र कम कर ली थी। लेकिन ऑनलाइन जांच की गई तो पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ गया। जांच पड़ताल के बाद इन सभी 50 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि अर्मापुर में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जांच के दौरान 50 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा पाया गया है। इन सभी को भर्ती से बाहर कर दिया गया है। सेना ने फिलहाल बाहर करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की है। अगर सेना के अफसरों की तरफ से कोई तहरीर मिलेगी मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।