कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। पीएम नरेंद्र मोदी ने कल नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोविड की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों से संवाद कर उन्हें अकेले न होने का भरोसा दिलाया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 18 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों को संबंधित जिले के एनआईसी केंद्र से बच्चों को जोड़ा जाना था। इस दौरान कार्यक्रम में जिले के 22 में से 18 बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को स्नेह पत्र के अलावा प्रधानमंत्री का पत्र, पीएम जन आरोग्य योजना का कार्ड और पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक दी गई। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत चुने गए इन सभी 22 बच्चों में से 1 बच्ची अब 18 साल की हो चुकी है, जबकि 21 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं।
इन बच्चों के खातों में 18 साल तक साल दर साल रकम दी जाएगी और आठ साल की उम्र में इस राशि का किसी जगह निवेश कर दिया जाएगा। इसके बाद उस निवेश से आने वाले ब्याज को हर महीने बच्चे के खाते में डाला जाएगा,ताकि वह अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके। इसके बाद 23 साल का होने पर उसके खाते में दस लाख रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे।