कानपुर : सहारा इंडिया के ऑफिस पर एजेंटों ने लगाया ताला

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर में सहारा इंडिया परिवार के एजेंटों ने कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों सहित खुद को कैद कर लिया है। एजेंट्स का कहना है जब तक जमाकर्ताओं के बकाया भुगतान नहीं हो जाता, तब तक ना स्वयं घर जाएंगे और न ही कंपनी के किसी कर्मचारी और अधिकारियों को घर जाने देंगे।

इस घटना के बाद से पूरे सहारा कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंटों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक मामले का कोई समाधान नहीं हुआ है।

खबरों के अनुसार जमाकर्ताओं के बकाया भुगतान को लेकर कंपनी के कलेक्शन एजेंटों ने इस घटना को अंजाम दिया। जमाकर्ताओं के बकाया भुगतान नहीं मिलने पर कार्यालय में कर्मचारी अधिकारियों सहित एजेंटों ने खुद को कैद कर लिया। एजेंट राजाराम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने कई जमाकर्ताओं के लाखों रुपए कंपनी में डिपॉजिट कराए हैं।

भुगतान की तिथि बीत जाने के महीनों और वर्षों बाद भी पेमेंट नहीं मिला। जिसकी वजह से उन्हें राह चलना मुश्किल हो गया है. लोग उनके साथ गाली- ग्लौज कर रहे हैं. साथ ही कई बार जमाकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट भी की है। इसी वजह से दो दर्जन एजेंटों ने आज कार्यालय में पहुंच कर ताला डाल दिया।