कानपुर : नशेबाजी व झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम पर हमला, हमलावरों ने पुलिकर्मियों की वर्दी फाड़ी

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। बुधवार देर रात बजरिया थाना क्षेत्र में नशेबाजी व झगड़े की सूचना पर पीआरबी टीम पहुंची। हमलावरों ने पीआरबी टीम पर हमला कर मारपीट करते हुए पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने मामले में होमगार्ड की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

देर रात घर के बाहर बजरिया रामबाग निवासी हर्षिता गुप्ता ने नशेबाजी व गाली-गलौज करने पर महिला हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पीआरबी 4616 पर तैनात सिपाही उमेश चंद्र व होमगार्ड जितेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे। नशे में धुत कुछ युवकों ने उन्हें एक घर में खींचकर मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। किसी तरह दोनों जान बचाकर वहां से भागे और बजरिया थाने पहुंचकर सूचना दी। थाना प्रभारी ने घटना को लेकर आलाधिकारियों से अवगत कराया।

घटना को लेकर पीड़ित होमगार्ड जितेंद्र कुमार गुप्ता ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर हमलावरों पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।