कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई।इसी क्रम में खटिक उत्थान समिति तक उ०प्र० द्वारा सर्वप्रथम खटिक समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के पश्यात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वंचित समाज पूर्व में एक जानवर की स्थिति में था।
आज बाबा साहब के बनाये संविधान के कारण वर्तमान समय में मानव रूप में जीवन यापन कर रहा है। वक्ताओं की कड़ी में खटिक उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद सोनकर ने कहा कि खटिक समाज एक ऐसा समाज है जिसने शिक्षा ग्रहण करने में कोई देरी नहीं की। जिसके कारण देश में हजारो सरकारी अधिकारी एवं आई०ए०एस०, आई०पी०एस० पी०सी०एस० अधिकारी बनकर समाज का गौरव एवं देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।
वहीं 131वीं अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कानपुर उत्तर से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नवाब सिंह व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुन्नीगंज पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का आज जन्मदिन मनाया और बाबा साहेब अमर रहे का नारे भी लगे। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज अम्बेडकर साहब की 131 वी जयंती पर सभी साथी युवाओं के साथ उनको नमन करने के लिए एकत्रित हुए है। माननीय बाबा साहेब की मूर्ति का मलयर्पण कर अम्बेडकर के बारे में अवगत कराया है कि किस तरह उन्होंने दलितों और सभी समाज के लोगो के लिए उन्होंने हक़ की लड़ाई लड़ी।
हरबंस मोहाल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने बाबा साहब द्वारा किये गए महान कार्यो से लोगो को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और समाज के सभी लोगो के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। मौके पर समाज के सभी समुदाय के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े..