कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर हिंसा में फंडिंग के आरोपित बिल्डर वसी के चार और करीबियों की छह इमारतों पर भी केडीए का बुलडोजर चलेगा। केडीए ने वसी के खास और पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट की दो इमारतें भी ध्वस्त करने का आदेश जारी किया है। वसी के एक और करीबी बिल्डर हाजी रईस की भी नई सड़क की दो इमारतें भी ध्वस्त की जाएंगी।
गंगा विहार कॉलोनी एसबीआई कंपाउंड में वसी के करीबी मो. इखलाख और अशर्फाबाद में अशफाक द्वारा परिसर संख्या 327/304 ए में किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ भी केडीए ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और ध्वस्त करने का आदेश दे दिया है। शिवकटरा में पप्पू स्मार्ट के शिवकटरा स्थित परिसर संख्या 204 ए समेत दो इमारतों को ध्वस्त किए जाने का आदेश हुआ है। एक इमारत ध्वस्तीकरण के आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर मुख्य अभियंता रोहित खन्ना ने ये आदेश दिए हैं जो जोन एक और दो के प्रवर्तन प्रभारी हैं। ओएसडी अवनीश कुमार सिंह ने इसकी संस्तुति की है।
केडीए वसी के दूसरे करीबी बिल्डर हाजी रईस द्वारा बनाईं अवैध इमारतों की भी सूची तैयार कर रहा है। केडीए ओएसडी अवनीश कुमार सिंह के मुताबिक, बिल्डर वसी और पप्पू स्मार्ट की अवैध इमारतों को ध्वस्त किए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। तमाम अभिलेखीय जानकारी जुटा ली गई है। कई सुबूत भी एकत्र कर लिए गए हैं। अब किसी भी दिन अभियान चलाया जा सकता है।
यह भी पढ़े..