कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। अवैध असलहा रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत योगी कैबिनेट के मंत्री राकेश सचान दोषी करार दिए गए थे। वही आज सांसदों विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में हाजिर हो गए।
अपील पर फैसला आने तक के लिए कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार की दो जमानतों पर रिहा करने का आदेश दे दिया है। पिछले आठ अगस्त को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय आलोक यादव ने राकेश सचान को एक साल कैद और 1500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। बता दें कि अपील के लिए जमानत पर उनकी रिहाई हो गई थी। समयावधि खत्म होने का आज आखिरी दिन था।
इसी मामले में एससीएमएम 3 कोर्ट ने अभियुक्त राकेश सचान को दोषी करार दिया था। इसी सजा से बचने के लिए कैबिनेट मंत्री ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की थी। अब कोर्ट से राकेश सचान को जमानत मिल गई है।
यह भी पढ़े..