Kanpur,Beforeprint : केंद्र सरकार ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त पीएफआई व उसके सहयोगी संगठनों पर पांच साल के लिए पाबंदी लगा दी है। वही कानपुर में सूफी खानकाह एसोसिएशन ने आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध का स्वागत किया और बाबूपुरवा में मिष्ठान वितरण करके खुशी का इजहार किया। संगठन के कौसर हसन मजीदी ने बताया कि एसोसिएशन तीन साल से संगठनों पर प्रतिबंध की मांग कर रहा था। सभी को इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए।
बता दे सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय और स्वागत योग्य है. यह ‘नया भारत’ है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं.”