कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर नगर के मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड सरसौल की ग्राम पंचायत सलेमपुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरसौल ब्लाक के सलेमपुर मेड़ा तालाब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक से मनरेगा के सातों रजिस्टर तथा मास्टर रोल मांगे गए उनके द्वारा मौके पर कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं थी मौके पर कार्य प्रारंभ किया गया था किंतु सीआईबी (कार्य निर्माण हेतु बोर्ड)नहीं लगाया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित तकनीकी सहायक सुमित के द्वारा बताया गया यह तालाब 3 मीटर गहरा खुदवाया जाएगा किंतु जो लेबर मौके पर लगी थी उसको उसके कार्य का निर्धारण/चिन्हांकन करके नहीं दिया गया था यह कार्य ग्राम रोजगार सेवक का और सचिव का है। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है।
मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जाए क्योंकि उनके द्वारा अपने कार्यो को गम्भीरता से नही किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन 9:00 बजे तक ग्रामों में जाकर ग्राम पंचायत सचिव, टी ए अवर अभियंता सेक्टर प्रभारी, एपीओ व खंड विकास अधिकारी टीम बना कर मनरेगा के तीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित कराएं की कार्यस्थल पर सीआईबी लगा हो तथा मनरेगा के सातों रजिस्टर एवं मस्टर रोल उपलब्ध हो सभी टीम व्हाट्स एप ग्रुप पर निरीक्षण की फोटो भी भेजेंगे।
यह भी पढ़े….