कानपुर : देशभक्ति में सराबोर दिखा शहर, डीएम और पुलिस आयुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरी होने पर जश्न में डूबा हुआ है। वही पूरा शहर देश भक्ति में सुबह से सराबोर नजर आया, हर घर पर तिरंगा और हर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज है। सरकारी कार्यालयों एवं सभी निजी कार्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस पर सुबह ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त ने ध्वजारोहण किया।

सोमवार की सुबह 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम विशाख जी ने ध्वजारोहण किया। एडीएम सिटी अतुल कुमार समेत अधिकारी और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। डीएम ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीएम ने कहा, इसे सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है और निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। विभागों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और तिरंगा यात्राएं निकलीं। इस कार्यक्रम में प्रत्येक नगरवासी भी पूर्ण सहयोग करके पूरे मनोयोग से हिस्सा ले रहे हैं।

उधर, पुलिस लाइन में भी स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने ध्वजारोहरण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। उन्हाेंने आजादी के पर्व पर पुलिस कर्मियों को ईमानदारी और निष्ठा से ड्यूटी करने को कहा।