कानपुर/ बीपी टीम : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 12 वा दिन है। इसी बीच कानपुर में सीएनजी की सप्लाई ठप होती जा रही है। मात्र एक सप्ताह का स्टॉक बचा है और गैस की सप्लाई न होने से शहर के 12 सीएनजी रीफिलिंग स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। लोगों को चुनिंदा स्टेशनों पर लाइन लगाकर सीएनजी भरवानी पड़ रही है।
बता दे शहर के 34 सीएनजी स्टेशनों पर गैस की सप्लाई सीयूजीएल ही करता है। बंद हो चुके 12 रीफिलिंग स्टेशन पर सीएनजी टैंकरों के जरिये गुजरात से मुहैया कराई जाती है। ज्यादातर स्टेशनों पर गैस पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाई जाती है। यूक्रेन और रूस से देश में लिक्विड नेचुरल गैस की आपूर्ति होती है, जिससे सीएनजी तैयार की जाती है।
गैस के ज्यादातर प्लांट गुजरात में हैं। वहां से सप्लाई शहर में होती है और सीयूजीएल के निदेशक हृदेश कुमार ने बताया कि रूस और यूक्रेन से सप्लाई होने वाली गैस पूरी तरह से बंद कर दी गई है। हम लोगों के पास सीमित स्टॉक है, उसे स्टेशनों पर पहुंचाया जा रहा है। लगातार अफसरों से बात कर रहे हैं कि सीएनजी की आपूर्ति किसी भी तरह पूरी होती रहे। अब सिर्फ एक सप्ताह का स्टॉक है।
कल शहर के 12 सीएनजी स्टेशन बंद हुए तो निजी वाहनों से लेकर टैक्सी ड्राइवरों को सीएनजी के लिए भटकना पड़ा। बता दे कल मरजान, सुशील मोटर्स, कानपुर कैरियर, हरि फीलिंग, गोपीनाथ, अमर मोटर्स आदि स्टेशनों पर सीएनजी की सप्लाई ठप रही। यदि युद्ध नहीं रुका तो सीएनजी की किल्लत बढ़ेगी।
यह भी पढ़े..