कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए सीएसजेएमयू प्रशासन ने निश्शुल्क पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी गयी है। पहले यह 25 जुलाई निर्धारित की गई थी।
वही पीपीएन कालेज प्रशासन ने दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर तीन अगस्त तक कर दी है। प्राचार्य डा. अनूप कुमार ने बताया कि पूर्व में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तय की गई थी, जिसे अब तीन अगस्त किया गया है। पहली मेरिट सात अगस्त को जारी की जाएगी और आठ अगस्त से प्रवेश लिए जाएंगे। पहली मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होंगी। इसके बाद बची हुई सीटों पर आगे भी प्रवेश लिए जा सकते हैं।
कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने बताया कि सीबीएसई और सीआइएससीई के 12वीं की परीक्षा का परिणाम देर से जारी हुआ है, इस वजह से विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण कराने की तिथि बढ़ाई गई है। वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद अब वह अपने करीबियों से संपर्क करके आगे की पढ़ाई के लिए सलाह ले रहे हैं। अभी सीएसजेएमयू प्रशासन को कुछ और दिन का वक्त देना चाहिए।
यह भी पढ़े..