कानपुर : डीजी कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदी छात्रा की हुई मौत, परिजनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ दर्ज कराई प्रथिमिकी

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। सोमवार को सिविल लाइंस स्थित डीजी कॉलेज में चौथी मंजिल से बीए की छात्रा अदीबा (20) ने छलांग लगा दी। हैलट के आईसीयू में करीब छह घंटे तक वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ती रही आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गई।

इस मामले में अब नया मोड़ आया है। अब छात्रा के परिजनों ने ग्वालटोली थाने में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। परिजनों ने बेटी को प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाते हुए कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।

गौरतलब हो कि मेस्टन रोड मछली टोला निवासी मोहम्मद इशाक की बेटी अदीबा डीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। सोमवार सुबह अदीबा कॉलेज पहुंची। 9:30 बजे से 10:30 बजे तक शिक्षाशास्त्र का पेपर दिया। करीब आधे घंटे बाद वह कॉलेज की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में कॉलेज प्रशासन ने उसे हैलट ले गया, इलाज़ के दौरान छात्रा की मौत हो गयी। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन व छात्रा के दोस्तों व अन्य छात्राओं से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की है। पुलिस छात्रा का मोबाइल एनलॉक करने की तैयारी में है ताकि वारदात की वजह पता चल सके।

यह भी पढ़े..