Kanpur, Beforeprint : शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसको देखते हुए कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय को डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल बनाया गया है। यहां डेंगू के संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि डेंगू के अभी 20 बेड तैयार किए गए हैं और डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ लगा दिए गए हैं।
हैलट अस्पताल में 40 और उर्सला में 35 बेड रखे गए हैं। सोमवार को डेंगू के 20 नए मामले सामने आए। अन्य जिलों के मिलाकर कुल 42 संक्रमित सामने आए हैं। जनवरी से अब तक 450 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें लगातार संक्रमित क्षेत्रों की मॉनीटीरिंग कर रही है। आईएमए के डॉक्टरों ने जगह-जगह अभियान चलाना शुरू कर दिया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज गुलाटी ने बताया कि नगर में डेंगू बहुत तेजी से फैला हुआ है। अगर चार से पांच दिन बुखार आए तो डेंगू की अवश्य करनी चाहिए।