Kanpur : बढ़ रहे डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीज, 7 लोगों में हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : कानपुर में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते मच्छर पनपने लगे हैं। वही डेंगू के 6 मरीज भर्ती हैं। सोमवार को हुई जांच रिपोर्ट में डेंगू के 5 नए मरीज सामने आए हैं। अभी तक 7 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

एसीएमओ डॉ. आरएन सिंह ने बताया, “उर्सला अस्पताल की लैब में 6 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव आया है। इसमें सिविल लाइंस, आवास विकास, कल्याणपुर, कश्यप नगर, श्याम नगर, कश्यप नगर और साढ़ क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक मरीज फतेहपुर खागा का उर्सला में इलाज करा रहा है।” इस साल स्वाइन फ्लू का पहला मरीज जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मिला था। मेडिकल छात्रा पाखी की हालत अभी स्थिर बनी है। हैलट के ICU में उसका ट्रीटमेंट चल रहा है। 5 मेडिकल छात्राओं में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। उनका ट्रीटमेंट हॉस्टल में ही चल रहा है। चकेरी में स्वाइन फ्लू का नया पेशेंट मिला, जिसकी हालत काफी क्रिटिकल है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण-
तेज बुखार व सर्दी लगना
गले में खरास व खांसी आना
नाक बहना या नाक भर जाना
आंखों से पानी व नाल होना
शरीर में दर्द व सिरदर्द होना

यह भी पढ़े..

https://bit.ly/3RV3YrA