Kanpur, Beforeprint : डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक हफ्ते से हर दिन संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उर्सला में पॉजिटिविटी रेट 33% पार कर गया है। बीते 24 घंटे में 40 नए मरीज सामने आए हैं।
हैलट के बाद सर्वोदय नगर स्थित रिजेंसी अस्पताल में भी डेंगू मरीजों की भारी भीड़ है। यहां 24 घंटे में 22 रोगी भर्ती किए गए, जिनमें पांच बच्चे हैं। उर्सला में पांच भर्ती हुए, जिनमें एक बच्चा है। 93 सैंपलों में 31 पॉजिटिव निकले, जबकि जीएसवीएम के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 90 नमूनों में 9 में संक्रमण मिला।
एसीएमओ डॉ.आरएन सिंह के मुताबिक बाहरी जिलों के साथ शहर से भी बड़ी संख्या में केस आ रहे हैं। वहीं, मेडिसिन हेड प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि प्लेटलेट तेजी से गिरने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि शहर में सघन फॉगिंग की जरूरत है। सभी ब्लड बैंकों को कम से कम 25 प्लेटलेट यूनिट स्टॉक में रखने के निर्देश दिए गए हैं। हैलट के बाल रोग अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। लोको अस्पताल में भी बेड फुल हो चुके हैं, वहां पर फोल्डिंग बेड की मांग की गई है।