Kanpur : थमने का नाम नहीं ले रहा है डेंगू , 9 महीने के बच्चे सहित 25 लोग पॉजिटिव

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : शहर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दो जूनियर डॉक्टर समेत 25 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक डेंगू के 47 मामले आ चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक विभाग में तैनात जूनियर डॉक्टर अरविंद पटेल डेंगू की चपेट में हैं। वहीं, सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर रोहित मौर्य की भी हालत गंभीर है। डेंगू की पुष्टि होने के बाद दोनों आईसीयू में भर्ती हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ग्रामीण इलाके भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मंधना निवासी 9 महीने के मासूम भूपेंद्र का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इसी तरह शिवराजपुर समेत बाहरी इलाकों में कई लोग बीमार हैं। वहीं, हरदौली में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं। प्लेटलेट्स की मांग भी दिवाली के पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई है। 24 घंटे में तीन निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया है। उनमें प्लेटलेट्स काउंट्स 30 हजार से नीचे चला गया था।

शहर में दिवाली से पहले हैलट ब्लड बैंक, उर्सला, आईएमए समेत 18 ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग सामान्य मानी जा रही थी। अब रोज की मांग तीन सौ यूनिट पार कर गई है। हैलट अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की हेड प्रो. लुबना खान ने बताया कि डेंगू के साथ ही वायरल और मस्तिष्क ज्वर में भी प्लेटलेट्स की मांग शुरू हो गई है। इसलिए खपत 30 के मुकाबले रोज 50 यूनिट हो गई है।