Kanpur : लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, 48 घंटे में 60 नए मरीज

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : शहर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे है। लगातार दूसरे दिन 30 और नए मरीज मिले हैं। इनमें एक डॉक्टर हैं और सात की हालत बिगड़ने पर अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

GSVM मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग से छह व उर्सला अस्पताल से 24 मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन में 60 केस आने से साफ है कि डेंगू ने पूरे शहर में पांव पसार लिए हैं। पहली बार पांच बच्चों में भी संक्रमण हुआ है। एसीएमओ डॉ.आरएन सिंह का कहना है कि अब ओपीडी में आ रहे मरीजों में भी डेंगू मिल रहा है। वहीं 24 घंटे में डेंगू मरीजों की प्लेटलेट्स एक लाख तक गिर रही हैं। इसलिए शहर में RDP और SDP की मांग 4 गुना तक बढ़ गई है। डेंगू मरीजों में भारी इजाफा होने के कारण प्लेटलेट्स की मांग पांच गुना तक बढ़ गई है।

डेंगू के केस बढ़ रहे हैं तो शहर में 23 ब्लड बैंकों में रोज 400 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत हो गई है। हफ्ते भर पहले ढाई सौ से तीन सौ यूनिट की ही खपत हो रही थी। एसडीपी की 30 यूनिट मांग है लेकिन एसडीपी की किट में कोई ब्लड बैंक 11 तक कोई 13 हजार रुपए तक चार्ज कर रहा है। उर्सला के सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र तिवारी ने माना कि अब डेंगू मरीजों की प्लेटलेट्स जल्द गिर रही है।