Kanpur, Beforeprint : शहर में डेंगू तेजी से बेकाबू हो रहा है। दो बच्चों समेत आठ नए केस आए है। तीन मरीजों में हैमरेजिक डेंगू के लक्षण दिखे जिससे डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
रावतपुर के सुरेंद्र नगर इलाके में डायरिया फैल गया है। क्षेत्रीय निवासी सत्य प्रकाश पांडे ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गंदगी का प्रकोप है। नालियों में काफी गंदगी है जिसके चलते पूरे इलाके में डायरिया फैल गया है। डायरिया की चपेट में आकर 12 साल का बच्चा अभय सिंह मौत हो गयी और उसके पिता बदन सिंह भी गंभीर हालत में काकादेव के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इलाके के 2 दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं।
GSVM मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलाजी विभाग की रिपोर्ट में बर्रा के समीर जायसवाल (8), चित्ररेखा (57) में डेंगू की पुष्टि हुई। उर्सला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में डेंगू के पांच नए केस सामने आए हैं। कृष्ण बिहारी नगर फतेहपुर के हर्ष शिवहरे (23), फतेहपुर के ही विपिन गुप्ता (25), भौंती के अजय (14), फतेहपुर के राणा विजय (29) और जूही के संतोष कुमार (55) में डेंगू की पुष्टि हुई है।
हैलट के मैटरनिटी विंग में भर्ती रामादेवी की स्वाइन फ्लू मरीज चित्ररेखा सिंह (57) को डेंगू भी हो गया है। बुधवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने रिपोर्ट में डेंगू संक्रमण की पुष्टि की है। शहर में पहली बार किसी मरीज में स्वाइन फ्लू के साथ डेंगू संक्रमण मिला है। वहीं उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है। मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर है।
यह भी पढ़े..