कानपुर : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पीएम को भेजा ज्ञापन, अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार का किया आग्रह

ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना के तहत लाई गई भारतीय सेना भर्ती को लेकर युवाओं में काफी रोष है जिसके चलते जगह-जगह प्रदर्शन के साथ भीषण बवाल हो रहा है तो वही कानपुर के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से इस योजना पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया है।

वही जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरीके से देश के युवाओं का भविष्य प्राइवेट कंपनी के हाथों जा रहा है और भविष्य में उन्हें गार्ड की नौकरी से ज्यादा और कुछ नहीं मिलेगा जिसके चलते पूरे देश में युवाओं में अकरोश है और इस योजना को निरस्त करने की बात कह रहे हैं उनके साथ ही आम आदमी पार्टी भी कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी ताकि युवाओं का भविष्य खराब ना हो सके आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा एसीएम प्रथम को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है ताकि इस योजना को निरस्त करते हुए युवाओं का भविष्य बचाया जा सके इसके पहले आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने रात से ही नजरबंद कर रखा था एसीपी गोविंद नगर और एसीएम प्रथम की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष के द्वारा ज्ञापन सौंपा कर रखी अपनी मांग ।