कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य लाभ के लिए शहर में पूजा अर्चना हो रही है। किदवई नगर स्थित राधा माधव मंदिर में राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की कामना के लिए हवन-पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।

वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच हवन कुंड में आहुतियां दी गईं। इस मौके पर व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा और राजू श्रीवास्तव के करीबी अजीत सक्सेना आदि मौजूद रहे।