कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर में सिविल लाइंस स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के पास हाईस्कूल की परीक्षा छूटने के बाद छात्रों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खूब बेल्ट चलीं। साथ ही छात्रों ने एक दूसरे को मारा और कपड़े तक फाड़ दिए।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच करने पहुंची। अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले में FIR भी दर्ज की जाएगी। बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद परीक्षा छूटने के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट के बाद वहां चर्चा थी कि एक छात्र की शिकायत के बाद भी दूसरे छात्र के पास से नकल सामग्री बरामद हुई थी। तब से छात्रों के बीच झगड़ा चल रहा था।
इसी का बदला लेने के लिए हाईस्कूल की परीक्षा के आखिरी दिन एक छात्र गुट ने दूसरे पर हमला कर दिया। परीक्षा केंद्र प्रभारी समेत डीएवी कॉलेज में ड्यूटी करने वाले टीचरों से पूछताछ कर पुलिस पूरा मामला सामझने का प्रयास कर रही है।