Kanpur, Beforeprint : नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों और बूथों की लिस्ट भी फाइनल हो गई है। 14 नवंबर तक राजनैतिक पार्टियों से बूथों को लेकर आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्ति का निस्तारण किए जाने के बाद बूथों पर तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
शनिवार को मतदान केंद्रों की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई। 538 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत 1755 बूथ होंगे। हर बूथ पर 1550 मतदाता वोट कर सकेंगे। ADO कमल किशोर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर 1600 मतदाता तक बढ़ाए जा सकते हैं।
बैठक में कांग्रेस से शंकर दत्त मिश्र, रालोद से सुरेश गुप्ता, भाजपा से गणेश दीक्षित, अवधेश सोनकर, सपा से केके शुक्ला, बसपा से बबलू चौधरी, अपना दल एस से नवीन श्रीवास्तव, सीपीएम से उमाकांत, सीपीआई से आरपी कनौजिया, एनसीपी से बनवारीलाल रहे। उप जिला निवार्चन अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे। घाटमपुर नगर पालिका परिषद में वार्ड नंबर 25 कोटद्वार मतदान केंद्र नं-10 आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज में दो बूथ बना दिए गए हैं। क्योंकि यहां पर बूथ पर वोटरों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है थी। नगर पालिका परिषद बिल्हौर, नगर पंचायत शिवराजपुर व बिठूर किसी प्रकार का बूथों में परिवर्तन नहीं किया गया है। बिल्हौर में मतदान केंद्र 10 व बूथ 25 हैं। नगर पंचायत शिवराजपुर में पांच मतदान केंद्र और 11 बूथ हैं। बिठूर में 4 मतदान केंद्र और 10 बूथ हैं।