Kanpur, Beforeprint : शनिवार सुबह बाबूपुरवा स्थित चालीस दुकान बाजार में टट्टर से बनी कपड़ों की चार दुकानों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। किदवई नगर एच ब्लाक निवासी विभोर श्रीवास्तव की बाबूपुरवा कॉलोनी में स्थित चालीस दुकान बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।
सुबह करीब पांच बजे बाजार के कुछ लोगों ने बताया कि बिजली के खंभे में तारों में स्पार्किंग हो रही थी, जिससे तेज आवाज आई और चिनगारी दुकानों में पहुंच गई और आग लग गई। वह मौके पर पहुंचे तो उनकी दुकान धू-धूकर जल रही थी। बगल में उमेश गुप्ता, रईसुद्दीन उर्फ लाला की कपड़ों की दुकान और मेवालाल की पान की दुकानें भी जल रही थीं।
लोगों ने बाबूपुरवा थाने की पुलिस और दमकल की दो गाड़ी कुछ देर बाद पहुंच गई। करीब एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक चारों दुकानों का लाखों का माल जल गया। बाजार के व्यापारियों का कहना है कि यहां हर वर्ष दुकानों में आग लगती है, जिससे लाखों का नुकसान होता है।