Kanpur : बिरहाना रोड के चंद्रलोक काम्प्लेक्स में लगी आग

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : इस वक्त की बड़ी खबर कानपुर के बिरहाना रोड स्थित चंद्रलोक काम्प्लेक्स से आ रही है, जहाँ पर छत पर बने सोना चांदी के कारखाने में आग लग गई है. बताया यह जा रहा है कि यह कारखाना बिना मनको को पूरा किए चलाया जा रहा था. वहीं आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बड़ी बात तो यह है कि कारखाने में गैस के सिलेंडर भी रखे हुए थे. जिसके कारण कोई बड़ी घटना होने का भय बन गया और तत्काल बिल्डिंग को खाली करा लिया गया. वहीं आग पर काबू पाने के लिए काफी जद्दो जहद करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई. वहीं आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग की खबर से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई. बिल्डिंग के आस पास कई बड़ी दुकाने भी है जिसके चलते दुकानदारों में भी भय का माहोल बना हुआ था. सभी अपनी दुकानों से बहार निकल कर सड़क पर भीड़ लगाने लगे.

आभूषण विक्रेताओं द्वारा इसी प्रकार से बिना मानकों को पूरा किए अवैध्र रूप के कारखाने चलाए जाने से लोगों की जान पर भी खतरा मंडराने लगता है. वहीं अब कानपुर में हुई इस घटना के बाद आभूषण निर्माता और विक्रेता इस से क्या सीख लेते है