कानपुर : ऐसे पहले विधायक जो संस्कृत में लेंगे शपथ, प्रमुख सचिव ने दी हरी झंडी

ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर के एक विधायक शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में संस्कृत में शपथ ग्रहण करेंगे। विधायक के इस प्रस्ताव को प्रमुख सचिव विधानसभा ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही संस्कृत में शपथ-पत्र का एक प्रारूप भी उन्हें भेज दिया है जिस पर उन्होंने हरी झंडी दिखा दी हैं। कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी शपथ ग्रहण समारोह में संस्कृत में शपथ ग्रहण करेंगे।

सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि संस्कृत हमारी वैदिक भाषा है। आदिकाल से ही ऋषि-मुनियों समेत अन्य की ओर से संस्कृत भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता था। संस्कृत भाषा में हमारे तमाम संस्कार भी संपन्न होते हैं। मैंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए तमाम सामाजिक संस्थाओं एवं विभिन्न मंचों के माध्यम से काम किया है। इसलिए हमने संस्कृत में शपथ लेने के लिए प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे को पत्र लिखकर निवेदन किया था। कल अनुमति मिलने से मुझे काफी खुश हूँ।

उन्होंने दावा किया है कि अभी तक हिंदी में ही सभी विधायक शपथ ग्रहण करते थे। वह ऐसे पहले विधायक हैं, जो संस्कृत में शपथ लेंगे और उन्होंने इस परंपरा की शुरुआत की है। अब अन्य विधायकों को मिलकर इसे आगे बढ़ाना होगा।

यह भी पढ़े..