Kanpur, Beforeprint : महापर्व छठ पूजन में अरुणोदय अर्घ्य देने के लिए के लिए आज भोर से घाटों पर आस्था का संगम देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में व्रतियों ने दीप प्रज्वलित कर छठ मइया का वंदन पूजन किया। व्रतियों ने भगवान सूर्य को जल अर्पित महा व्रत का पारण किया।
भोर पहर से ही सिर पर डाला लेकर छठ मैया का गुणगान करते हुए भक्त सूरज देवता को अर्घ्य देने के लिए पनकी, अरमापुर, सीटीआई, गुजैनी, दबौली, शास्त्री नगर, गंगा बैराज सहित शहर के विभिन्न पूजन स्थलों पर पहुंचे। वेदी पूजन कर व्रतियों ने छठ मैया की आराधना करते हुए दीपदान किया। पनकी नहर में ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ वेदियों पर प्रज्वलित दीप का मनोहारी दृश्य लोक आस्था के महापर्व के महत्व से परिचित करा रहा था। भोर अर्घ्य से पहले व्रतियों ने वेदी के समक्ष कोसी पूजन कर अपनी अपनी मनोकामना मांगी।
घाटों पर भगवान सूर्य की प्रथम किरण का इंतजार कर रही व्रतियों ने अर्घ्य देने से पहले सिंदूर भराई की रस्म अदा की। व्रतियों ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य प्रार्थना की। सुबह 6.17 व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की शुरुआत की। भगवान सूर्य और छठ मइया के जयकारों की गूंज के बीच व्रतियों ने अर्घ्य महाव्रत का पारण किया।